बनारस न्यूज डेस्क: वाराणसी के लोहता थाना क्षेत्र में रिंग रोड पर एक बड़ा हादसा टल गया। रक्षाबंधन मनाकर अपनी दीदी के घर से लौट रहे एक युवक की कार अचानक डिवाइडर से टकरा गई और फिर सड़क पार कर एक दीवार से जा भिड़ी। हादसा रामसर बनकट में रेल पटरी के पास हुआ, जहां गाड़ी तेज रफ्तार में थी और ड्राइवर का संतुलन बिगड़ गया।
तेज टक्कर के बावजूद बड़ी जनहानि से बचाव हो गया, क्योंकि कार के एयरबैग समय पर खुल गए। इससे चालक को केवल मामूली खरोंच आई और वह सुरक्षित बाहर निकल आया। घटना के वक्त आस-पास मौजूद लोगों ने भी राहत की सांस ली कि हादसा और गंभीर नहीं हुआ।
चालक ने बताया कि वह त्योहार मनाने के बाद घर लौट रहा था, लेकिन गाड़ी का नियंत्रण अचानक खो बैठा। डिवाइडर से टकराने के बाद गाड़ी दूसरी ओर चली गई और दीवार से टकराकर रुक पाई।
स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर एयरबैग नहीं खुलते, तो यह हादसा गंभीर रूप ले सकता था। फिलहाल चालक सुरक्षित है और गाड़ी को नुकसान पहुंचा है, लेकिन बड़ा खतरा टल गया।